26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले को आज 11 साल पूरे हो चुके हैं। पूरा देश 26/11 की 11वीं बरसी पर उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जो आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। बता दें कि इसी दिन मुबंई के ताज होटल पर हुए हमले में करीब 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।