आज से जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बँटा

जम्मू-कश्मीर में आज से राज्य का दर्जा खत्म हो गया है, इसके साथ ही अब जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बँट गया है। अब देश में कुल राज्यों की संख्या 28 तथा केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 9 हो गई है। गृह मंत्रालय ने बुधवार रात को अधिसूचना जारी कर यह घोषणा कर दी थी कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों की बागड़ोर अब उप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और राधाकृष्ण माथुर संभालेंगे।