आज से खुले राजधानी के सभी स्कूल

आज से राजधानी दिल्ली (Delhi) सभी स्कूल खुल गए है। 6वीं से 12वीं कक्षा के सभी स्कूल खुल चुके है। जहां कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने आज से स्कूलों को तत्काल प्रभाव से खोलने की इजाजत मिलने के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने स्कूल खोलने (School Reopen) का फैसला किया है। वहीं, राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए 3 दिसंबर से अगले आदेश तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि इससे पहले सभी कक्षाओं के लिए 29 नवंबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन प्रदूषण और कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के डर की वजह से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से झिझक रहे थे।