
आज बॉलीवुड़ के अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं। दोनों ही बॉलीवुड की सबसे अच्छे जोड़ियों में से एक हैं। रितेश और जेनिलिया पहली बार साल 2002 में अपनी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान मिले थे। दोनों की मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी। वक्त के साथ-साथ सब कुछ बदलता गया और रितेश-जेनेलिया की बढ़ती दोस्ती ने शादी का रुप ले लिया। इस खास मौके पर दोनों का एक शरारती वीडियो भी सामने आया है।