आज राष्ट्रीय जनता दल का 25वां स्थापना दिवस

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का आज 25वां स्थापना दिवस है। जिसे काफी जोरो शोरो से बनाया जा रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पार्टी के रजत जयंती समारोह का वर्चुअल तरीके से उद्धाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में काम करके हम पार्टी को यहां तक लाए हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। मुझे अफसोस है कि मैं कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद नहीं हूं। रजत जयंती में सहभागी बनने के लिए मैं बिहार और देश की जनता को बधाई देता हूं। यादव ने नई दिल्ली से पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री तथा सांसद मीसा भारती की मौजूदगी में दीप जलाकर राजद के 25 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया।