आज रथ सप्तमी का व्रत

आज रथ सप्तमी सूर्योपासना का पर्व है। हिन्दू पंचाँग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है। आज ही के दिन सूर्य देव सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे। सच्चे मन से की गई साधना से प्रसन्न होकर भगवान भास्कर अपने भक्तों को धन-संपदा, सुख-समृद्धि एवं अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। आज के दिन भक्त व्रत रखते हैं तथा सूर्य भगवान की उपासना करते हैं। हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है।