
आज राष्ट्रीय जनता दल ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ‘बिहार बंद’ का ऐलान किया है। कई क्षेत्रीय पार्टियों के अलावा कांग्रेस ने भी इस बंद का समर्थन किया है। सुबह से ही पटना सहित कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर रेल यातायात को रोका गया और सड़कों पर जाम लगाकर नारेबाजी की गई, जिसके कारण आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना पड़ा रहा है। सभी जिलों में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।