आज दिल्ली में 1.7 डिग्री पहुँचा पारा

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत सर्दी से काँप रहा है। आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.7 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह लोधी रोड पर तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया, तो सफदरजंग एन्क्लेव में 2.4 डिग्री और पालम में 3.1 डिग्री। मौसम विभाग के मुताबिक 118 सालों के बाद यह दूसरा दिसंबर का महीना है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विमान और रेल सेवा पर असर पड़ा है।