
आज बॉलीवुड़ के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ का 63वां जन्मदिन है। बहुत कम लोग उनका पूरा नाम जानते हैं। उनका पूरा नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है। उनका जन्म मुंबई में 1 फरवरी सन् 1957 में हुआ था। उनकी पहली फिल्म ‘स्वामी दादा’ थी, जिसमें उन्होंने एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी फिल्मी जीवन में अब तक 220 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनके दो बच्चे हैं, पुत्र का नाम टाइगर श्रॉफ तथा पुत्री का नाम कृष्णा श्रॉफ है।