
चीन (China) से सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, भारत के विदेश मंत्री (foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) चीन के विदेश मंत्री वांग वी से मुलाकात कर सकते हैं। एलऐसी (LAC) पर तनाव को कम करने के लिए दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि जयशंकर इन दिनों रूस के शहर मॉस्को में हैं, जहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के तहत विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। एस. जयशकंर और वांग के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब एलऐसी पर तनाव अपने चरम पर है। हाल ही में दोनों देशों ने एक दूसरे से टकराव के दौरान हवा में गोलियां चलाने का आरोप लगाया था। चीन से सटी सीमा एलऐसी पर 45 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भी पक्ष की तरफ से गोलियां चलाई गई हों।