आज चार्ली चैपलिन की 131वीं जयंती

दुनिया को मूक रहकर हँसाने की कला सिखाने वाले हॉलीवुड अभिनेता (Hollywood actor) और फिल्मकार चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की आज 131वीं जयंती है। 16 अप्रैल 1889 को लंदन (London) में जन्मे चैपलिन ने एक ऐसे हास्य अभिनेता (Comedian) के रूप में अपनी पहचान बनाई, जिसने सिर्फ अपने हाव-भाव से ही लोगों को लोट-पोट कर दिया। उनका करियर लगभग 75 साल तक रहा। उन्होंने निर्माता, निर्देशक, लेखक, और संगीतकार की भी भूमिका निभाई। 6 जुलाई 1925 को ‘टाइम मैगजीन’ के कवर पेज पर आने वाले पहले अभिनेता यही थे। इन्होंने1973 में फ़िल्म ‘लाइमलाइट’ में बेस्ट म्यूजिक (Music) के लिए ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Award) जीता। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने उनको 1975 में ‘नाईटहुड’ की उपाधि दी। हमेशा दुनिया को हँसाने वाला यह अभिनेता 25 दिसंबर 1977 को हम सबको अलविदा कह गया।