आज गुरु नानक देव जी का 550वां पर्व

पंजाब स्थित सुल्तानपुर लोधी एक छोटी सी नगरी है, जहाँ गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 10 लाख लोग मत्था टेकेंगे। इसकी आबादी सिर्फ 18 हजार है। इस साल यहाँ दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर गुरु पर्व मनाया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं यहाँ पहुँच चुके हैं। तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर 300 से ज्यादा जगहों पर लंगर की तैयारियाँ की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से सुल्तानपुर लोधी को 16 जोनों में बाँटा गया है। 20 किलोमीटर तक सीसीटीवी लगाए गए हैं। आने-जाने वाले हर इंसान पर नजर रखी जा रही है।