
केरल शहर के पतनमथिट्टा स्थित सबरीमाला मंदिर आज शाम से भक्तों के लिए खुल जाएगा। कल केरल सरकार ने मंदिर जाने वाली महिलाओं को सुरक्षा व्यवस्था देने से इंकार कर दिया था। इसके जवाब में महिलाधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने कहा कि चाहे केरल सरकार सुरक्षा दे या न, वह तो 20 नवंबर के बाद मंदिर ज़रूर जाएँगी।