आज एनसीपी करेगी सरकार बनाने का दावा

महाराष्ट्र में सियासी नाटकबाजी के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बहुमत सिद्ध करने के लिए पहले भाजपा को बुलाया, जिसने मना कर दिया। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को बुलाया गया। शिवसेना ने कहा कि उसके पास समर्थन तो है, परंतु उसे पेश करने के लिए 48 घंटे का समय चाहिए, जिसे राज्यपाल ने मना कर दिया। इसके बाद कल राज्यपाल ने तीसरी बड़ी पार्टी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को बुलावा दे कर कहा कि 24 घंटे में बहुमत सिद्ध करें। आज इसी को लेकर एनसीपी की अहम बैठक होनी है।