आइशी घोष की तस्वीर के साथ छेड़छाड़

सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर इन दिनों जेएनयू अध्यक्ष आइशी घोष की एक तस्वीर देखी जा रही है। इसमें ऐसा कहा जा रहा है कि आइशी को जेएनयू हिंसा में बाएं हाथ पर चोट लगी थी, लेकिन अब उन्होंने दाएं हाथ में पट्टी बांध रखी है, इसलिए कहा जा रहा है कि उनकी चोट नकली है। असल में जो तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा रही है, उसे मिरर इफेक्ट की तकनीक से घुमा दिया गया है। इससे उनके हाथ में लगी चोट बाएं के बजाएं दाएं हाथ में दिख रही है। इस प्रकार सोशल मीडिया पर देखी जा रही तस्वीर सही नहीं है, बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।