आंध्र प्रदेश में हैंड सैनिटाइजर पीने से 9 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के प्रकाशम (Prakasam) जिले में अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर का सेवन करने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। आज पुलिस ने इसकी सूचना दी है। इनमें से 3 कल ही मारे गए थे जबकि 6 की मौत आज हुई है। यह घटना प्रकाशम जिले में कुरिचेदु मंडल मुख्यालय की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों में से 3 तो भिखारी थे और शेष स्थानीय झुग्गीवासी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सैनिटाइजर्स को इलाके की दुकानों से जब्त कर लिया है, जिन्हें अब रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या ये सभी सिर्फ सैनिटाइजर का ही उपयोग कर रहे थे या कोई और भी रसायन इसके साथ मिलाया गया था।

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी के चलते शहर और आसपास के सभी गांव में लॉकडाउन है, जिसके कारण पिछले 10 दिनों से शराब की दुकानें बंद हैं। ऐसे में शराब के आदी इन लोगों ने सैनिटाइजर का ही सेवन करना शुरू कर दिया जिसका इस्तेमाल हाथों की सफाई के लिए किया जाता है।