‘अ’ अक्षर वालों की अनसुनी जानकारी

किसी भी इंसान की पहली पहचान उसके नाम के साथ होती है। ऐसे में व्यक्ति का नाम उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाता है। नाम के पहले अक्षर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार हिन्दू धर्म में बच्चों के नाम का पहला अक्षर उसकी जन्म कुंडली में स्थित ग्रहों व नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर रखा जाता है। आइए आज जानते हैं कि ‘अ’ अक्षर के लोग कैसे होते हैं। ऐसे लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं, परंतु थोड़े अहंकारी भी होते हैं। यह समाज में सम्मान पाते हैं, इनकी बातों को लोग गंभीरता से सुनते हैं और उनका अनुसरण भी करते हैं। ऐसे लोग धन जोड़ने के मामले में थोड़े लापरवाह होते हैं। इनकी शिक्षा में रूकावट भी आती है, लेकिन ये अपने श्रम और लगन से हर चुनौती को पूर्ण कर सफलता पाते हैं। ऐसे लोग धार्मिक होने के साथ ही बौद्धिक रूप से कुशल भी होते हैं, इसलिए इन्हें बातों से ज्यादा काम करने पर भरोसा होता है।