असम में भारी तूफान ने मचाई तबाही, अब-तक 23 लोगों की मौत

असम (Assam) में एक बार फिर तूफान (storm) के कारण भारी तबाही मची हुई है। राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी तूफान के साथ होने वाली बारिश को ‘बोर्डोइसिला’ कहा जाता है। जिसमें अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी असम में बारिश-तूफान (rain storm) के चलते लोगो की मौत पर शोक जताया है। भारी बारिश की वजह से 592 गांव प्रभावित हुए है।असम के कई जिलों में पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है।

तेज बारिश के चलते बिजली गिरने से राज्य में भारी तबाही मची है। गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़ में भारी नुकसान हुआ। ज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़ गए। कई जिलों में घरों के गिरने की खबर है। तूफान के कारण 12 हजार से अधिक मकानों और अन्य इमारतों को नुकसान हुआ है।