अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टैस्ट मैच में ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एक बड़े कारनाम कर दिखाया। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को आउट करने के साथ ही अश्विन अपनी घरेलू सरजमीं पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने विश्व स्तर पर ऑफ स्पिनर मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अश्विन और मुरलीधरन दोनों ने ही 42 टैस्ट मैचों में 250 घरेलू विकेट लिए हैं। वहीं अनिल कुंबले ने 43 टैस्ट मैचों में इस कारनामे को अंजाम दिया था।