अलीबाबा ने तोड़ा रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कामर्स कंपनियों में शुमार चीन की ‘अलीबाबा’ ने रविवार को एक ही दिन में सबसे अधिक ऑनलाइन बिक्री का अपना पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अलीबाबा ने वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल ‘सिंगल्स-डे’ शुरू होने के महज 16 घंटों में ही रिकॉर्ड 24.3 अरब डॉलर की बिक्री कर ली। 11वें महीने की 11 तारीख को आयोजन के कारण ‘डबल-11’ कहलाने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल में पिछले साल अलीबाबा ने 24.15 अरब डॉलर की बिक्री की थी।