अयोग्य हुई अल्का लांबा

चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। लांबा ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी, जिसके बाद आप के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने अल्का लांबा को अयोग्य घोषित करने की याचिका लगाई थी। गुरुवार को याचिका पर फैसला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास ने अल्का लांबा को अयोग्य घोषित कर दिया। यह फैसला 6 सितंबर 2019 से प्रभावी माना जाएगा।