
एक बार फिर रविवार को ईराक के बगदाद में एक के बाद एक तीन मिसाइल हमले किए गए। दो धमाके अमेरिकी दूतावास के पास ग्रीन क्षेत्र में हुए, जबकि एक धमाका ग्रीन क्षेत्र से बाहर हुआ। इस हमले में 4 लोग घायल हो गए। इससे पहले शनिवार को भी ऐसे ही हमले हुए थे। ये हमले ईरान के सैन्य प्रमुख कासिम सुलेमानी की मौत के विरोध में हो रहे हैं। इसके बाद अमेरिका-ईरान के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ये हमले नहीं रुके, तो ईरान के 52 संदिग्ध ठिकानों पर हमला किया जा सकता है।