अमेजॉन पर Vivo कार्निवल सेल की शुरुआत हो गई है। सेल में वीवो के ढेरों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वीवो की ये सेल 9 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी। ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट, एक्सचेंज योजना के तहत 3,000 रुपये तक की छूट और ढेरों मोबाईलों पर ब्याज रहित किश्त की सुविधा दी जा रही है। सेल में Vivo U10 के मूल फोन को 8,490 रुपये में और Vivo U20 को 10,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।