
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने भारत में अगले 5 सालों की अपनी योजना के बारे में बताया है। अमेजॉन के सह-संस्थापक जेफ बेज़ोस इन दिनों भारत दौरे पर हैं। उन्होंने हाल ही में भारत में $1 अरब के निवेश करने की घोषणा की है। अमेजॉन भारत में प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढ़ाँचे और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश करेगी, जिससे करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा अमेजॉन भारत में प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों से निपटने के लिए ई-रिक्शा भी बनाएगी।