कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टी20 मुकाबले में एक नया कीर्तिमान बनाया। हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एक ही ओवर में छह गेंदों पर पाँच विकेट झटकाए। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। मिथुन ने हैट्रिक सहित यह कारनामा अपने नाम किया है। उन्होंने पूरे मैच में कुल 39 रन देकर यह पाँच विकेट लिए। यह कारनामा उन्होंने अपने अंतिम ओवर में किया।