अभिनेता विश्वमोहन वडोला का निधन

बॉलीवुड (Bollywood) के लिए साल 2020 काफी खराब साबित हो रहा है। पिछले कुछ महीनों में ही कई बड़े कलाकार (Artist) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बॉलीवुड ने इस साल इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान जैसे कई बड़े कलाकार खोए हैं। अब खबर आ रही है कि अभिनेता विश्वमोहन वडोला (Vishwamohan Vadola) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 84 वर्ष थी। उनके बेटे वरुण बडोला ने भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है। वरुण ने सोशल मीडिया पर पिता की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘बहुत से लोग यह कहते हैं कि उनके बच्चे उनकी बात नहीं सुनते। लेकिन वे भूल जाते हैं कि बच्चे हमेशा उन्हें देख रहे हैं। मेरे पिता ने मुझे कभी भी सिखाने के लिए नहीं बैठाया। मेरे लिए सीखने का एक तरीका बनाया। पिता जी ने ऐसा उदाहरण पेश किया कि मेरे पास उनका अनुसरण करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता ही नहीं था। विश्वमोहन ने ऑल इंडिया रेडियो के लिए करीब 400 नाटकों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म जोधा अकबर, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, प्रेम रतन धन पायो में भी काम किया था। आखिरी बार विश्वमोहन को फिल्म ‘मिसिंग’ में देखा गया था।