सीतापुर के जावेद को पेप्सी में कचरा मिला। वह सुरैंचा के विद्याज्ञान स्कूल में काम करता हैं।
शुक्रवार को जावेद ने स्कूल की कैंटीन से पेप्सी की 300 मिली. की बॉटल खरीदी। बॉटल के अंदर उन्हें कचरा और पॉलिथिन दिखाई पड़ा। जब उन्होंने पेप्सिको को मेल किया तो कंपनी की एक टीम उनसे मिलने आई। टीम ने उनसे कुछ पैसे लेकर मामला रफा-दफा करने की बात की लेकिन जावेद ने कंपनी का प्रस्ताव ठुकरा मामले को कंज्यूमर फोरम ले जाने की बात कही। इस पर पेप्सिको के वकील ने कहा है की वे केस लड़ने के लिए तैयार हैं।