अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड कर सकेंगे चालू या बंद

बार-बार धोखाधड़ी की घटनाओं से सबक लेते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम कार्डों की सुरक्षा को लेकर एक नई घोषणा की है। आमतौर पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ घोटाला होने पर लोग बैंक को फोन करके अपना कार्ड बंद करवाते हैं। लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरबीआई के नए आदेश के अनुसार अब आप खुद ही अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को बंद और चालू कर सकेंगे। यह सुविधा हफ्ते के सातों दिन और चौबीस घंटें मौज़ूद रहेगी। फिलहाल आप अपने एटीएम के साथ ऐसा नहीं कर सकते। इसके लिए आपको बैंक के उपभोक्ता विभाग को बताना पड़ता है।