मशहूर संगीत निर्देशक अनु मलिक सोनी टीवी के ’इंडियन आइडल’ कार्यक्रम में बतौर जज हैं। ‘मी टू’ अभियान के तहत उन्हें इस बार फिर से कार्यक्रम से हटना पड़ा है। ‘मी टू’ के द्वारा गायिका सोना महापत्रा ने अनु मलिक पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालाँकि पिछली बार हटने के बावजूद इस बार फिर से उन्हें कार्यक्रम का जज बनाया गया था। लेकिन सोना महापत्रा के विरोध करने पर इस बार फिर से वे इस कार्यक्रम से हट गए हैं। वहीं इस खबर को गलत बताते हुए अनु मलिक ने कहा कि मैं हटा नहीं हूँ, बल्कि मैंने तीन हफ्ते की छुट्टी ली है। अब मैं अपने ऊपर लगे आरोपों को खत्म करने के बाद ही लौटूँगा।