अगले पांच दिन 306 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

trainइटारसी रेलवे स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) रूम में लगी आग की घटना के एक माह बाद भी इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन अब तक सामान्य नहीं हो सका है। 17 जुलाई से 21 जुलाई की अवधि की बात करें तो इस दौरान रेलवे कुल 306 ट्रेनों को निरस्त करने जा रहा है। बीते माह 17 जून को इटारसी रेलवे स्टेशन पर लगी आग के बाद से अब तक मुंबई और साउथ इंडिया रूट की तरफ जाने वाली ट्रेनों का संचालन सामान्य नहीं हो सका है। लगातार रेलवे हर रोज दर्जनों ट्रेनों को निरस्त कर रहा है। अगले पांच दिनों जो ट्रेनें निरस्त की जा रही है उसमें एनसीआर के विभिन्न स्टेशनों से शुरू होने वाली 14 ट्रेनें हैं। 17 जुलाई को 19418 इलाहाबाद-अहमदाबाद, गाड़ी संख्या 51190 इलाहाबाद-इटारसी, 51828 झांसी-इटारसी निरस्त हो रही है।

इसी तरह 18, 19 जुलाई को इलाहाबाद-इटारसी और झांसी इटारसी, 20 जुलाई को 11070 तुलसी एक्सप्रेस के साथ इलाहाबाद-इटारसी और झांसी-इटारसी पैसेंजर को निरस्त करने की घोषणा की गई है।

21 जुलाई को 12294 इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक दूरंतो एक्सप्रेस के साथ इलाहाबाद-इटारसी और झांसी-इटारसी पैसेंजर निरस्त रहेगी।