
अगर आप किसी बीमारी का इलाज डॉक्टर से करा रहें हैं, तो वह आपको दवाई लेने के साथ-साथ एहतियात बरतने को भी कहता है, ताकि आप जल्दी से ठीक हो जाएं। आज हम आपको यह बताएंगे कि अगर आप कोई भी दवाई खा रहे हैं, तो आपको किन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
सबसे पहले, आपको कभी भी दवाई के साथ कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा मात्रा में कैफीन होता है, जिसे दवाई के साथ लेने पर आपको नुकसान हो सकता है। दवाई खाने के फौरन बाद आपको खट्टे फल नहीं खाने चाहिए। इसी तरह दवाई के साथ केले का सेवन भी नहीं करना चाहिए। दूध से बने उत्पादों के सेवन से भी बचना चाहिए। हमने आपको यहाँ पर कुछ ऐसी सावधानियों से अवगत कराया है, जिनका उपयोग करके आप कई बड़े खतरों से बच सकते हैं।