अखिलेश सरकार ने घेरा अमिताभ ठाकुर को

amitआईपीएस अमिताभ ठाकुर के निलंबन के बाद उन पर और सख्ती की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत विभिन्न जिलों में अमिताभ या उनके परिवार के सदस्यों के नाम की संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।लखनऊ, बाराबंकी, बलिया, देवरिया, गोंडा और बस्ती के सहायक महानिरीक्षक निबंधन (एआईजी) के लिए अपर महानिरीक्षक निबंधन संगीता सिंह की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि सब रजिस्ट्रार दफ्तरों के रिकॉर्ड की छानबीन कर अमिताभ, उनकी पत्नी नूतन ठाकुर, उनके आश्रित, परिवार और करीबी लोगों के नाम मौजूद भूमि, भूखंड, फ्लैट, अन्य संपत्ति की रिपोर्ट तैयार की जाए

इसका ब्यौरा हर हाल में 20 जुलाई तक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय लखनऊ को उपलब्ध कराया जाए।

इस निर्देश के बाद सब रजिस्ट्रार दफ्तरों के रिकॉर्ड की छानबीन शुरू हो गई है। बीस जुलाई तक रिपोर्ट भेजने की समयसीमा के मद्देनजर गोरखपुर के सब रजिस्ट्रारों को 17 जुलाई तक ब्यौरा देने के लिए कहा गया है।