आज तड़के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस साल के पहले संचार उपग्रह ‘जीसैट-30’ को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया। इसे फ्रांस के कोरोउ द्वीप से छोड़ा गया। यह अंतरिक्ष में भारत के मौजूदा इनसैट-4 उपग्रह की जगह लेगा, जिसकी मियाद अब लगभग पूरी हो गई है। ‘जीसैट-30’ एक बहुत ही ताकतवर संचार उपग्रह है, जो देश की संचार व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएगा। साथ ही इसकी सहायता से इंटरनेट की नई तकनीक ‘5G’ के भी शुरु होने की उम्मीद की जा सकती है।