अंजलि चंद ने 0 रन देकर झटके 6 विकेट

नेपाल की गेंदबाज 24 वर्षीय अंजलि चंद ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। अंजलि ने मालदीव के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 0 रन देकर 6 विकेट झटके। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (पुरुष और महिला) में यह नया विश्व रिकॉर्ड बना है। उन्होंने मात्र 13 गेंदों में 6 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड कायम किया है। पहले बल्लेबजी करते हुए मालदीव की टीम 10.1 ओवर में 16 रन ही बना पाई, जबकि नेपाल ने सिर्फ 5 गेंदों में ही यह मैच जीत लिया।