
हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जब पुलिस इन्हें मौका–ए–वारदात पर क्राइम सीन दोहराने के लिए ले जा रही थी, तो आरोपियो ने भागने की कोशिश की। तभी पुलिस ने आत्म सुरक्षा के लिए उन पर गोलियाँ चलाईं, जिसमें चारों मारे गए। इन चारों के नाम मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नाकेशवुलु हैं। तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी हैं। इस घटना से पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।