
हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद दोबारा सत्ता में लौटी भाजपा सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को हुई भाजपा-जेजेपी कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए, जिसमें एचआरए बढ़ाने और शराब ठेका बंद करने जैसे फैसलों पर मुहर लगाई गई। अब हरियाणा सरकार के मंत्रियों को हर महीने 50,000 रु. की जागह 80,000 रु. मिलेंगे। इसके अलावा बिजली एवं पानी के लिए 20,000 रु. भी मिलेंगे। अब हरियाणा में आम सभाओं में शराब पीना भी प्रतिबंधित हो जाएगा।