स्मृति मंधाना ने खोया अपना पहला स्थान

आईसीसी वनडे रैकिंग में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई हैं। वहीं दूसरी ओर, अब न्यूजीलैडं की एमी सैटर्थवेट दुनिया की नंबर 1 वनडे खिलाड़ी हो गई हैं, जिन्होंने अपना पिछला वनडे मैच 3 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। फिलहाल ऐमी अवकाश पर हैं। वहीं 23 साल की भारतीय ओपनर मंधाना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज से पहले, नेट सेशन के दौरान पैर में बॉल लगने से चोट के कारण बाहर हो गई थीं।