
स्टार भारत टीवी चैनल के मशहूर कार्यक्रम ‘सावधान इंडिया’ के एंकर सुशांत सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुंबई विश्वविद्यालय में हुए छात्र प्रदर्शन में सुशांत ने भी साथ दिया था। इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। उन्हें इस कार्यक्रम से बिना किसी नोटिस के बाहर कर दिया गया। वे पिछले 7 सालों से इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। इस तरह बाहर निकाल देने पर उन्होंने दुख प्रकट किया है।