
उच्चतम न्यायालय ने टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री को झटका देते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेश पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने साइरस को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। एनसीएलएटी ने गत 18 दिसंबर को साइरस को दोबारा टाटा सन्स का कार्यकारी अध्यक्ष पद संभालने की मंजूरी दे दी थी।इसके बाद इस फैसले को टाटा सन्स ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। न्यायालय ने कहा कि एनसीएलएटी के न्यायिक रवैये में बुनियादी कमी थी।