
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच आज केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है। देश के सभी के टीवी चैनल को इसमें कहा गया है कि हिंसा भड़काने और देश विरोधी विचारों को बढ़ावा देने वाली खबरें न दिखाएँ। मंत्रालय ने कहा कि टीवी के कुछ चैनल कार्यक्रम सहिंता का पालन नहीं कर रहे हैं, इसका सख्ती से अमल होना चाहिए।