सभी आईटीआई का होगा कायाकल्प

केंद्र सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। देश के आईआईटी, आईआईएम और विश्वविद्यालय की तरह अब सभी 15 हजार आईटीआई को ग्रेडिंग दी जाएगी। इससे छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा सकेगी। इस प्रक्रिया के तहत इसी सत्र से इसमें छात्र-शिक्षक अनुपात, पढ़ाई की गुणवत्ता, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के आधार पर आईटीआई को रेटिंग दी जाएगी। इसके अलावा इसके पाठ्यक्रम में भी थोड़ा बदलाव किया जाएगा। आईटीआई का मौजूदा पाठ्यक्रम छात्रों को बाजार में मिलने वाली नौकरी के अनुरूप नहीं था, इसलिए यह बदलाव किया जा रहा है।