सत्य नडेला के बयान पर हंगामा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पिछले एक महीने से बवाल जारी है। इस बीच दुनिया की मशहूर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य अधिकारी सत्य नडेला का सीएए पर एक बयान सामने आया है। सत्य ने एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि मैंने दो चीजों को अमेरिका में देखा है तकनीक और यहाँ पर बाहर से आए लोगों के लिए प्रवासी नीति। इन्हीं वजहों से मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ। ऐसे ही मैं भारत में बांग्लादेश से आए प्रवासियों के लिए देखना चाहता हूँ, कि वे भी आगे चलकर किसी बड़ी कंपनी की अगुवाई करें। उनके इस बयान के बाद हंगामा शुरु हो गया, जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से एक बयान जारी कर सत्य के बयान पर सफाई पेश की गई।