संसद मे काली पट्टी बांधकर पहुंचे कांग्रेसी

rahul  ghराहुल गांधी ने साफ कर दिया कि बिना इस्तीफे के कोई चर्चा नहीं होगी।
राहुल ने कहा कि पीएम हवा में बात करते हैं पीएम के शब्दों में कोई वजन नहीं, उनकी विश्वसनीयता खत्म हो रही है।’मैंने पहले भी कहा है कि पीएम ने चुनाव के समय सारे देश को भरोसा दिया था कि न मैं खाऊंगा न खाने दूंगा।राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि व्यापम घोटाले पर पीएम क्यों चुप हैं। यही मोदी स्टाइल है काम करने का। सोनिया गांधी ने कहा है कि लोकसभा टीवी बीजेपी के पक्ष में काम कर रहा है कि कांग्रेस जब सदन में विरोध करती है तो वह उसे नहीं दिखाता। सोनिया का सरकार पर बड़ा हमला। कहा, ‘विपक्ष का विरोध कैमरे पर नहीं दिखाया जा रहा, विपक्ष की बात नहीं सुनी जा रही है।’
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आखिर नोटिस कैसे वित्त मंत्री के पास गया। सीताराम येचुरी ने कहा कि उपसभापति नोटिस को सत्ता पक्ष के नेता को कैसे दे सकता है। आज भी संसद सत्र हंगामे मे हे निकल गया