संसद में मिले प्रधानमंत्री और शरद पवार  

महाराष्ट्र में सरकार बनने की सुगबुगाहट के बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। हालाँकि यह मुलाकात सरकार बनाने के मुद्दे से जुड़ी हुई नहीं थी। पवार ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि मैं प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र राज्य में हुई अत्यधिक बारिश की वजह से 325 ताल्लुका में किसानों को हुए बड़े नुकसान पर चर्चा करने गया था। दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत ने स्पष्ट किया कि दोनों की मुलाकात का महाराष्ट्र में सरकार गठन से कोई लेना देना नहीं है, यह तो किसानों से जुड़ा हुआ मुद्दा था।