संसद का सत्र शुरू

आज भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पक्षों से अपना योगदान देने की अपील की है। उन्होंने आशा जताई कि पिछले सत्र की तरह यह सत्र भी सफल रहेगा तथा सभी मुद्दों पर खुलकर बातचीत होगी। इसके जवाब में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि हमें भी सरकार से उम्मीद है कि जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा होने दी जाएगी।