विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा और पूजा रानी ने ओलंपिक टैस्ट इवेंट के फाइनल में स्थान बना लिया है, जबकि दो अन्य भारतीयों को सेमीफाइनल दौर में हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। शिव थापा (63 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) वर्ग के फाइनल में स्थान बनाया है। सुबह के सत्र में सेमीफाइनल में चार बार के एशियाई पदकधारी और इस महीने के शुरू में तीसरा राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले शिव थापा ने जापान के दाइसुके नारीमात्सु को शिकस्त दी।