‘शिवांगी’ बनी पहली नौ सेना महिला पायलट

बिहार के मुज़फ्फरपुर की रहने वाली सब लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह देश की पहली महिला पायलट बन गई हैं। सोमवार को भारतीय नौ सेना में शामिल होने वाली शिवांगी ने कई महीनों के कड़े प्रशिक्षण के बाद यह सफलता हासिल की है। शिवांगी नौसेना में ‘डोर्नियर’ सर्विलांस विमान उड़ाएंगी। अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि नौ सेना में पहले से ही महिला थी परंतु कोई हवाई जहाज के कॉकपिट में नहीं थी, यह कमी अब पूरी हो गई है।