
दिल्ली के शाहीन बाग का कालिंदी कुंज मार्ग सीएए विरोध-प्रदर्शन के चलते 15 दिसंबर से बंद पड़ा है, जिस कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता खुलवाने के लिए एक जनहित याचिका डाली गई थी, जिस पर आज दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। न्यायालय ने साफ तौर पर इस मामले को केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर छोड़ते हुए कहा कि पुलिस कानून के हिसाब से अपना काम करे। आज इस प्रदर्शन को पूरा एक महीना हो गया है।