एशियन चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) शुक्रवार को कजाखस्तान के साकने बिबेसिनोव को हराकर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉक्सर बन गए, जबकि मनीष कौशिक (63 किग्रा) को सेमीफइनल में हार के साथ कांस्य से संतोष करना पड़ा।
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और रवि कुमार ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। हालांकि दोनों खिलाड़ी गुरुवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हार गए। रवि को (57 किग्रा) भार वर्ग में रूस के जउर उगिए ने 6-4 से हराया। दूसरी ओर, बजरंग को (65 किग्रा) भार वर्ग में दौलत नियाजबेकोव ने हराया। रवि और बजरंग से पहले महिला वर्ग में विनेश फोगाट को ओलंपिक टिकट मिल चुका है।