
देश की बड़ी दूरसंचार कंपनियों वोड़ाफोन-आइड़िया और एयरटेल को सरकार से उम्मीद है कि उनकी माँगो पर विचार किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि हम दूरसंचार कंपनियों के बकाया भुगतान में राहत देने की माँग पर विचार कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि कोई भी कंपनी अपना कारोबार बंद कर के देश से जाए। दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने इन दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ फैसला दिया था कि उन्हें सरकार को राजस्व देना ही पड़ेगा।